आगामी विधानसभा चुनाव में टिहरी विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस परचम लहराएंगी: नरेंद्र सिंह राणा

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : कांग्रेस पार्टी के टिहरी विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा और भरत सिंह बुटोला ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल की अध्यक्षता  में टिहरी विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें टिहरी विधान सभा के लिए नियुक्त BLA प्रथम नरेंद्र चंद रमोला, सहित जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा , पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी सहित वरिष्ट नेतागणों की उपस्थित में SIR सहित BLA द्वितीय पर व्यापक चर्चा कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।


 कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन कर बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा"देश प्रदेश में लगातार हो रही वोट चोरी के खिलाफ हर कार्यकर्ता को सजगता से कार्य करना होगा, ताकि वोटो की चोरी को रोका जा सके देश प्रदेश में तानाशाही की सरकारें है किंतु अंततोगत्वा जीत सत्य की ही होती है, हम मजबूती से जनपक्षीय मुद्दों के साथ खड़े है, पार्टी टिहरी विधान सभा क्षेत्र में मजबूती के साथ जनपक्षीय मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी और जीतेगी"।
 
पार्टी प्रभारी नरेंद्र राणा एवम् भरत सिंह बुटोला ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी अपने बूथ मैनेजमेंट पर बहुत सावधानीपूर्वक कार्य कर रही है और वर्ष 2026/2027 जब भी विधानसभा चुनाव होंगे हम टिहरी विधान सभा में भाजपा को वोट चोरी नहीं करने देंगे।इसलिए आज हमने वोट चोरी के खिलाफ सशक्त बिंदुओं पर गहनता पूर्वक चर्चा की है l
 इस परिचर्चा में SIR सहित BLA द्वितीय  पर फोकस किया गया l
उत्तराखंड  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल  के कुशल नेतृत्व में जहां पार्टी व्यापक रूप से संगठनात्मक कार्यों में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर जनहित के उन तमाम मुद्दों को सदन से लेकर सड़क तक उठा रही है, जिनसे पहाड़ की जनता परेशान है।लगातार वन्य जीवों और मानव संघर्ष की घटनाओं ने झकझोर दिया है! 
 इस कठिन दौर में जब बाघ, भालू, सुअर,बंदरों का आतंक मचा हुआ है, रोज कोई न कोई खबर आ जाती है, कि अमुक अमुक व्यक्ति बाघ भालू, सुवर ने मार दिया या घायल कर दिया, तब देश प्रदेश में बैठी भाजपा की गूंगी बहरी सरकारो के कानो में जूं नहीं रेंगती l
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ग्राम प्रहरी के रूप में कार्य कर रहा है"। 
कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महात्मा गांधी का नाम रोजगार गारंटी कानून से हटा कर घृणित कार्य किया है,गांधी जी भारत की आत्मा में बसते है,भाजपा उनके विचारों को नहीं मिटा सकती है और रोजगार गारंटी कानून जिससे ग्रामीण अंचलों में गरीब परिवारो को रोजगार मिलता था, किंतु भाजपा ने इस योजना/कानून का गला घोंट दिया है। 
BLA प्रथम नरेंद्र चंद रमोला ने कहा कि" हमारा लक्ष्य टिहरी विधान सभा क्षेत्र में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर BLA द्वितीय को शीघ्रातिशीघ्र नियुक्त करने का है इस लक्ष्य को हम अगले पंद्रह दिनों में पूर्ण कर लेंगे, पार्टी अपने मूल कार्यकर्ताओ/नेताओं में से ही आगामी विधानसभा प्रत्याशी का चयन करेगी इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पार्टी को भेजा जा चुका है। 
पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा एवम् विजय गुनसोला ने संयुक्त रूप से कहा कि "टिहरी विधान सभा में आगामी चुनाव में पार्टी अपने मूल कार्यकर्ता को ही टिकट देगी इस चुनाव में किसी भी बाहरी व्यक्ति पर पार्टी भरोसा नहीं करेंगी, टिहरी की जनता ने 2002 से लेकर अब तक जिन लोगों पर भरोसा किया उन्होंने पार्टी से गद्दारी की है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें शीर्ष पदों तक पहुंचाया था, यह जग जाहिर है कि शुरुआती दौर में उनकी स्थिति क्या थी, आज वे सभी अकूत संपत्तियों के मालिक है, टिहरी की जनता जानती है, चुनाव जीतने से पहले उनकी स्थिति क्या थी और आज क्या है, जबकि टिहरी क्षेत्र की विगत दस वर्षों में घोर उपेक्षा हुई है, एक भी ऐसा काम बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने नहीं किया जिसे वे गिना सके, जब जब कांग्रेस की सरकार रही तब तब व्यापक रूप से सड़कों का निर्माण हुआ, आज भी भाजपा के विधायक कांग्रेस के समय निर्मित सड़कों पर ही रेंग रहे है, उनका डामरीकरण तक नहीं करवा पा रहे है, और बीच बीच में उन्हीं सड़कों की सूची जारी कर जनता को गुमराह करते है,पेटव से तहसील जाखणीधार सड़क मार्ग के खस्ता हाल जगजाहिर है इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, किंतु जानबूझकर इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है l
 अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुरे हाल है,phc,aphc और सब सेंटरों में ताले लगाने की नौबत आ चुकी है, जेलम के आयुष अस्पताल को लगभग आठ साल हो गए एक सीसी दीवार लगाने के अतिरिक्त कोई काम नहीं हुआ, मेडिकल कॉलेज की झूठी घोषणा भी इन दस सालों में भाजपा पूरी नहीं कर पाई, भाजपा के आठों सांसदों और टिहरी विधायक से को जनता खोज कर पूछना चाहती है , कि तुम्हे जो पांच पांच करोड़ रुपए जनता की सेवा के लिए मिलता है उसका हिसाब दो ?
 
महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत ने कहा कि " हम सबको एक जुटता के साथ सहयोगात्मक रूप से BLA द्वितीय के चयन से लेकर मजबूती से कार्य करना है। 
पूर्व पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली पूर्व जिला पंचायत सदस्य शांति शाह ने अपने अनुभव साझा किए,पूर्व सैनिक कैप्टन गबर सिंह नेगी सदस्य क्षेत्र पंचायत ने कहा कि हमे सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़को पर संघर्ष करना होगा l
आज जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है, कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए संघर्ष जोर करना होगा।
पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली एवं देवेंद्र नौडियाल ने कहा " टिहरी विधान सभा में SIR प्रक्रिया भाजपा द्वारा थोपी जा रही है, सभी लोग सतर्कता से अपने पोलिंग स्टेशन पर ध्यान देकर वोट चोरी को रोकने का काम करे, पार्टी टिहरी विधान सभा में जनजागरण का कार्य करेंगी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, शहर अध्यक्ष चम्बा शक्ति जोशी, ने अपने अपने विचार व्यक्त कर कहा कि "टिहरी विधान सभा में हमारे पास लीडर है, हमे वोट चोरी रोकने से लेकर BLA द्वितीय के गठन तक की प्रक्रिया को गति दे रही है, हमे सामूहिक रूप से संगठनात्मक कार्यों के साथ जनता के कार्यों पर फोकस करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल, प्रभारी नरेंद्र राणा, भरत बुटोला, नरेंद्र चंद रमोला BLA प्रथम, मान सिंह रौतेला उपाध्यक्ष जिला पंचायत,शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष, सूरज राणा पूर्व जिलाध्यक्ष, विजय गुनसोलापूर्व प्रमुख,दर्शनी रावत प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस, मुशर्रफ अली PCC, देवेंद्र नौडियाल PCC, साब सिंह सजवाण ब्लॉक अध्यक्ष, कुलदीप पंवार शहर अध्यक्ष, शक्ति जोशी शहर अध्यक्ष, नवीन सेमवाल सभासद, शान्ति शाह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत, सीमा कृशाली पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, गबर सिंह नेगी सदस्य क्षेत्र पंचायत उडोली, आशा राम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पिपोला, दिनेश पाल राणा, प्रवीन बर्थवाल, हरीश भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, प्रवीन भंडारी, घनश्याम पंवार, रीता रावत, नीमा नेगी, बृहस्पति भट्ट, संगीता सेमवाल संतोष आर्य, दिनेश पंवार, विजय राणा, वीरेंद्र दत्त, राकेश कुमार, हरि सिंह मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, इमरान खान, जुनेद खान, अंकुश कोहली आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top