नई टिहरी ब्यापार मण्डल की अहम बैठक मे उठे कई मुद्दे

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी : मंगलवार को नई टिहरी ब्यापार मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमे नई टिहरी शहर एवं ब्यापारीयों की मूलभूत समस्याओ पर चर्चा की गई l

ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नई टिहरी शहर की शून्यता को खत्म करने को लेकर यहां के ब्यापारी को ही आगे आना होगा l

उन्होंने कहा कि नई टिहरी शहर मे मेडिकल कॉलेज, रोपवे सहित हमारी बिभिन्न मांगे हैं जिनको शासन प्रशासन द्वारा पूरा किया जाना चाहिए l

उन्होंने कहा कि किसी भी मामले मे ब्यापार मण्डल हमेशा से ही प्रशासन का सहयोग करता आ रहा है परन्तु जब ब्यापारी की मांग की बारी आती है तो प्रशासन ब्यापार मण्डल पर ही छोड़ देता है l

पूर्व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल मे सुमन पार्क का सौंदर्यकरण करवाया गया साथ ही मेडिकल कॉलेज, रोपवे, पार्किंग को लेकर प्रशासन से पत्र ब्यवहार किया गया जिसमे रोपवे को लेकर सहमति हुई है परन्तु मेडिकल कॉलेज नई टिहरी मे ना बनकर बी पुरम से भी आगे बनने की बात हो रही है जिसका नई टिहरी के ब्यापारीयों कोई फायदा नही मिलेगा l

उन्होंने कहा नई टिहरी से ही बाजार को बचा कर  NH जाना चाहिए साथ ही इको पार्क सहित पर्यटको को आकर्षित करने वाले स्थल यहां पर बनने चाहिए l

उन्होंने कहा कि आगामी झील महोत्सव मे नई टिहरी मे भी प्रोग्राम होने चाहिए जिससे शहर की सांस्कृतिक शून्यता खत्म होगी l



बौराड़ी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवराज सिंह सजवाण ने कहा कि बौराड़ी ब्यापार मण्डल हमेशा से ही साथ मे रहा है और ब्यापारीयों की आवाज को उठाता रहेगा जिसमे ब्यापारीयों का सहयोग प्राथमिकता पर हो l

बैठक मे मेडिकल कॉलेज, रोपवे, पार्किंग, RTO ऑफिस केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग पर बनाये जाने, क्रिटिकल यूनिट सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई l

बैठक मे कई ब्यापारीयों ने भी अपने विचार ब्यक्त किये l

इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, महामंत्री मनोज चमोली, मायाराम, प्रकाश डोभाल, स्वयंवर, पूर्व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, बौराड़ी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवराज सजवाण, विनोद डोभाल, शेखरानन्द सकलानी, दिनेश चौहान, प्रकाश, मुकेश रतूड़ी, गोकुलचंद रमोला  सहित भारी संख्या मे ब्यापारी मौजूद रहें l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top