टिहरी महिला कांग्रेस ने फूंका भाजपा और दुष्यंत कुमार का पुतला

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी : उत्तराखंड के बहुत चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के ही नेत्रियों और नेताओं द्वारा कई खुलासे किए जाने पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर टिहरी महिला कांग्रेस के द्वारा जिला मुख्यालय नई टिहरी के हनुमान चौक पर भाजपा सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार का पुतला दहन किया गया।


महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत और ममता उनियाल, शगुफ्ता प्रवीण ने कहा कि देवभूमि में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है जो पार्टी चाल चरित्र चेहरे की बात करती है आज उनसे बेटियों को बचाना मुश्किल हो गया है। अंकित भंडारी हत्याकांड में हत्यारे को लगातार भाजपा सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। 

उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है अब भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। 


जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का पाप का घड़ा भर चुका है अब जल्दी वह फूटने की कगार पर है जनता उन्हें 2027 में धक्के मार कर इस प्रदेश से बाहर करेगी भाजपा के नेताओं से बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है संविधान सुरक्षित नहीं है बेरोजगार नौजवान सुरक्षित नहीं है।


वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल और विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट सोहन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संविधान को तार तार किया जा रहा है भारत के प्रतिष्ठित संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है और अपने फायदे के लिए पार्टी के नाम पर पुराने कानून में बदलाव के भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की किताबों को छापकर मल्टी नेशनल कंपनियों अपने चाहतों को ठेका देने के नाम पर इस तरह का कुकृत्य किया जा रहा है।


पुतला दहन करने वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता उनियाल वरिष्ठ महिला नेत्री शगुफ्ता प्रवीण कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोहन सिंह रावत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान पूर्व सभासद विश्वजीत सिंह नेगी, अनीता थपलियाल सपना रावत सरिता देवी कुमारी सलोनी सीमा खारोला अनीता रावत भावना रमोला पिंकी पंडित फुल देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top