ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। इस मौके पर 56 से अधिक आवेदन पत्र दर्ज किए गए जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राजस्व, विद्युत आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने तथा जो शिकायतें क्लोज हो गई हैं, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये गये।
08 किलोमीटर दायरे पर बोलती जिलाधिकारी
तहसील नरेन्द्रनगर के ग्राम ताछला निवासी विरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर ग्राम ताछला के खतोनी खाता संख्या-16 में प्रार्थी एवं सह खातेदार-पार्वती देवी, सब्बल सिंह, सत्ये सिंह, सतपाल सिंह धूम सिंह के नाम पर भूमिधरी भूमि स्थित थी, जो राष्ट्रीय राजमार्ग में अध्याप्त हुई है, किन्तु अभी तक उक्त वर्णित खातेदारान को प्रतिकर का भुगतान नही किया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने एसएलओ बीना के अधिकारियों को जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार मे निपटाए वाद पर बोलती जिलाधिकारी
पट्टी सकलाना के ग्राम हटवाल गांव निवासी दिव्यांग मुकेश ने आर्थिक सहायता व रोजगार दिलाये जाने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव को योग्यता / प्रार्थी के सक्षमकता के आधार पर रोजगार सम्बंधी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विकासखण्ड थौलधार की ग्राम सभा राम गांव की बबीता देवी द्वारा बताया गया कि तीन - चार माह से उनका दाखिला खारिज दर्ज नही किया गया, जिसपर एसडीएम टिहरी संदीप को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिखोलगांव (मनियार) रविन्द्र सिंह रावत द्वारा ग्राम दिखोल गांव के पैदल रास्तों की मरम्मत कराने व रेलिंग तथा स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर एसडीएम टिहरी व डीएफओ को अपने - अपने से सम्बन्धी कार्य करने के निर्देश दिए गए।
कीर्तिनगर के ग्राम सुपाणा निवासी खुशाल सिंह भण्डारी द्वारा जीवीके कम्पनी द्वारा खेतों का मुआवजा एवं ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा कम्पनी द्वारा बहुत कम दिये जाने की शिकायत पर एसडीएम कीर्तिनगर को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये गये।
बोराडी निवासी महिपाल सिंह नेगी द्वारा सुमन पुस्तकालय की पुस्तकों का रख रखाव की मांग पत्र पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पुरानी टूटी फूटी अलमारियों को बदलने तथा पुस्तकों को संरक्षित करने निर्देश दिए गए।
घनसाली के मनमोहन सिंह रावत ने थाती बूढ़ाकेदार के बाल गंगा नदी पर लोक निर्माण विभाग घनसाली की पैदल पुल के टूटे हुए अवॉइंटमेंट को ठीक कर सुरक्षा वाल लगाने की मांग की गई, जिसपर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घंनसाली एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई नई टिहरी को सुरक्षा वाल लगाने के निर्देश दिए गए।
वहीं शिक्षकों के 08 किलोमीटर परिधि पर ही रहने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा ये नियम राजस्व कर्मचारीयों के लिए भी लागू हैं जिससे नई टिहरी मे आवास घेरकर रहने वाले कर्मचारीयों से कमरे भी खाली होंगे l
वहीं जनता दरबार को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत मामले हमारे द्वारा निपटा लिए गए हैं शेष 15 प्रतिशत मामलो मे जांच उपरांत कार्यवाही की जायेगी l
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


