ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : प्रत्येक सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज जिला सभागार नई टिहरी में लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना।
इस मौके पर 45 आवेदन पत्र दर्ज किए गए, जो पेयजल, पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग आदि अन्य विभागों से संबंधित रही।
ग्राम डिबनू के निवासी संजय चौहान, अमित चौहान व जयपाल चौहान द्वारा कि प्रार्थियों को पात्रता के आधार पर रायवाला (प्रतीतनगर) में आवासीय भूखण्ड न. 10, 11, 12 प्रत्येक को 200-200 वर्गमीटर आवंटित है, जिसकी कीमत भी प्रार्थियों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की है, किन्तु प्रार्थियों को आज तक उक्त भूखण्डों का कब्जा नहीं मिला है, भौतिक कब्जा प्रार्थियों को दिया जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी पुनर्वास को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विकास खण्ड जाखणीधार ग्राम-खिटबडी बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा चौंडी – सेमलासू मोटर मार्ग कटान के दौरान अधिग्रहण खेतों का मुआवजा दिलाये जाने की मांग व निवासी ग्राम सैजी, कैम्प्टी फॉल अभिषेक रावत द्वारा लखवाड बांध परियोजना निर्माण में अधिग्रहित भूमि के प्रतिकर हेतु निरीक्षण प्रपत्र में नाम जोड़ने की मांग पर, जिलाधिकारी द्वारा एसएलओ को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
विकासखण्ड थौलधार के ग्राम रमोलसारी निवासी कमल सिह चौहान द्वारा अवगत कराया कि उनके गांव का पेयजल स्रोत बनस्थूल गाँव के नीचे से है, जहाँ पर स्लाइडिंग जोन बन चुका है, ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी गाँव तक पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है और गाँव में पेयजल संकट बना है जिस पर जल निगम चंबा को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। ग्राम कठुली निवासियों द्वारा गांव में पेयजल आपूर्ति न होने की शिकायत पर जल संस्थान टिहरी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
प्रतापनगर के ग्राम मुखमाल गांव निवासी रमेश चन्द्र राणा द्वारा गत बरसात सीजन में क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों को दैवी आपदा में ठीक कराने, ग्राम दड़क जौनपुर निवासियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जांदराखाल - दड़क मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र कराने, विकास खण्ड थौलधार ग्राम मरोड़ा निवासी इन्द्रदत्त रतूड़ी द्वारा लीज की जमीन पर मकान बनाये जाने की अनुमति / मांग पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल, सीओ ओशिन जोशी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।


