रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबटाखाल तहसील के केविड 19 के चलते वैश्विक महामारी के चलते एक ऐसा बेरोजगार संग़ठन भी हैं जो लगतार सासन और प्रसासन के साथ मिलकर इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रहा हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं चौन्दकोट युवा संग़ठन एकेस्वर प्रखंड की ये लोग लगातार गांव गांव जाकर अपने स्तर पर सेनिटाइजर करने का काम छिड़काव करने का काम रहे है। 22 तारिक के बाद से ही के जगह जगह जाकर लोकड़ाऊंन का पालन करने एवं सरकार के द्वारा प्रदत्त नियमो का पालन करने को कह रहे हैं।
सरकारी मदत जब मिले तब मिले इन्होंने अपने स्तर से ही कही गाँवो में सेनिटाइजर कर दिया और लगातार जागरूक करने का काम राजस्व विभाग चौबटाखाल के साथ मिलकर कर रहे हैं।
चौन्दकोट युवा संग़ठन के अध्यक्ष विकास पाँथरी ने कहा कहा कि हम आगे भी अपना ये प्रयाश निरंतर जारी रखेंगे।