रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : पालिका चंबा में भारत सरकार की CAVID -19 के विरुद्ध दी गई guidline लाइन के अनुसार तो सैनिटेशन, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, लॉक डाउन की वजह से प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट वितरण का कार्य, कोरोना फाइटर्स का स्वास्थ्य संबंधी बचाव आदि के साथ-साथ अन्य कार्य तो हो ही रहे है परंतु बेजुबानों के लिए जो बेहतरीन कार्य किया जा रहा है वह एक नजीर बन कर उभरा है ၊
पालिका की एक टीम सुबह ही दुकानों से सब्जी एकत्र कर गोवंश और बेजुबान जानवरों को खिला रही है ၊ इसे देखते हुए कई लोगों ने इसमें अपनी राशि से चारा भी उपलब्ध कराया है परंतु कल उन लोगों के लिए एक मामला नजीर बना है जब एक गोवंश बछिया के बीमार होने पर और एकदम से बारिश के आने पर और भयंकर बारिश हो जाने पर पर्यावरण मित्रों की मौजूदगी ना होने पर भी अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने प्राइवेट वाहन से कर्मचारियों को ले जाकर उस गाय को बारिश में ही अपने आप और अपने टीम के साथ उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखा और उसके लिए रात को ही दवाई आदि की व्यवस्था कराई गई ၊अधिशासी अधिकारी से वार्ता करने पर बताया गया कि अगर हमारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता तो ना हम रात का खाना खा सकते थे और ना चैन की नींद सो सकते थे बारिश में पड़े हुए बेजुबान गोवंश को बचाने से जो संतुष्टि मिली है वह कई भंडारों से बड़ी है उनके द्वारा बताया गया कि नगर की जनता को अनाउंसमेंट के द्वारा लगातार घर में रहने और अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सलाह दी जा रही है ၊