पन्द्रह हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Uk live
0

ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट

रामपुर : यूपी के रामपुर  के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा इनामियाॅ बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अजीम नगर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर गौकशी के मुकदमे में वाॅछित चल रहा इनामी बदमाश मुस्तकीम पुत्र अफसर निवासी ग्राम नगलिया आकिल थाना अजीमनगर, रामपुर को गिरफ्तार किया । बदमाश अपने घर के बाहर खाली पडी जमीन पर कुर्सी डालकर चरस की बिक्री कर रहा था जिसके कब्जे से 840 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त थाना अजीमनगर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-420/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में दिनंाक 01-12-2019 से लगातार वाॅछित चल रहा था। ऐसी स्थिति में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा मुस्तकीम उपरोक्त पर 15000/-रू का ईनाम घोषित किया गया था ।  
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
मुस्तकीम पुत्र अफसर नि0 नगलियाआकिल थाना अजीमनगर, रामपुर।

बरामदगी:- 
इनामी बदमाश के कब्जे से 840 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई।
कार्यवाही:-
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अजीमनगर, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-420/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व मु0अ0सं0-92/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास:-
1-मु0अ0सं0.399/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम
2-मु0अ0सं0.78/19 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम
3-मु0अ0सं0.171/19 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम
4-मु0अ0सं0.200/19 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट
5-मु0अ0सं0.420/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट
6-मु0अ0सं0.436/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top