पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत जनपद की सीमाओं पर की गई चेकिग

Uk live
0

ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट
रामपुर :  यूपी के रामपुर के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम  द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की दूसरे जनपदों व राज्यों से लगने वाली सीमाओं थाना मिलकखानम के गदरपुर-उत्तराखण्ड सीमा, थाना बिलासपुर के रूद्रबिलास-उत्तराखंड सीमा तथा थाना मिलकखानम/बिलासपुर क्षेत्र में मय पुलिस बल के साथ बिना पास के गुजरने वाले  वाहनों की चैकिंग कर चालान किया  तथा बिना किसी महत्वपूर्ण कार्य के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियां को भी रोककर चैक कर उनको घर पर रह कर लॉकडाउन का पालन करने के लिए बताया । एवं डयूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से उनकी समस्या एवं जरूरत के सामान के बारे में जानकारी कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top