डुंडा के किन्नोरी समुदाय के लोगों ने मजदूरों को बांटी रसद

Uk live
0


रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : लॉक डाउन से  मजदूर बेरोजगार हो चुके है उनका भरण पोषण कैसे हो रहा है .यह प्रश्न भी सामने आ रहा है .
इसको देखते हुए डुंडा के किन्नौरी समुदाय के लोगो ने इसका हल निकाला है ၊
जिसमे उन्होने अपने फंड से पैसे जुटा कर ऐसे व्यक्तियों की मदद की जो बाहरी प्रांतो से मजदूर वर्ग यहा लॉक डाउन मे फंसे है .जिन्हे मजदूरी नही मिल पा रही है .उन मजदूरो को रसद कि व्यवस्था कराई 
..लॉक डाऊन पार्ट -2 पूरे भारत मे  लागू हो गया .जनता भी इसका समर्थन कर रही है .ताकि कोरोना वायरस को पूरे भारतवासी मिल कर इस वायरस को भारत से नष्ट कर सके ၊

मगर यह विपदा भी सामने  है कि
 किन्नौर  समुदाय ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा .जो  बेरोजगार हुए मजदूरो को रसद ये वितरण कर रहे है .उनका कोई वीडियो ना बने .जिससे उन मजदूरो को अपमान महसूस ना हो ၊
क्योंकि वो मजदूर गरीब नही है हालातो से मजबूर है  ၊


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top