रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : भारत वर्ष मे ऐसे मानव भी है जो मानवता का धर्म आज भी निभा रहे है .जहां पूरे देश मे कोरोना वायरस का कहर छा रखा है .वही मानवजाति इस वायरस से दो -दो हाथ कर रही है .ऐसे मानवों कौ सलाम करता है .पूरा भारतवर्ष .
आज उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा कि महिला शकुंतला देवी ने मुख्यमंत्रि राहत कोष मे 21,000रुपए जिला अधिकारी आशीष चौहान को दिए .
जिससे कोरोना वायरस से लड़ने मे कुछ मदद इनकी तरफ से उत्तराखंड सरकार को हो सके ၊