पूर्व गंगोत्री विधायक बिजयपाल सजवाण ने वैश्विक महामारी से जन समस्याओं से सम्बधित पत्र मुख्यमंत्री को किया प्रेषित

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी. . पूर्व गंगोत्री विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  विजयपाल सजवाण  ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से लॉकडाउन की स्थिति में अनेक जन समस्याओं से संबंधित पत्र  मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने जनपद उत्तरकाशी के खेतिहरी किसान, मजदूर, व्यापारी, पर्यटन व्यवसायी, प्रदेश से बाहर फसे युवा, कामगार लोग एवं स्थानीय जनमानस की गंभीर समस्याओं सहित 09 सूत्रीय मांगों पर लॉकडाउन से उपजी दीर्घकालीन समस्याओं पर सरकार से जनहित में उचित कार्यवाही की मांग की।


1- उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनपद उत्तरकाशी की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए परंपरागत खेती, बागवानी एवं अन्य फसलों की बुवाई के लिए किसानों को हर सुविधा मुहैया कर अपने कार्यस्थलों मे आने-जाने की अनुमति प्रदान की जाए।

2- देश के बिभिन्न राज्यों में फंसे ग़रीबों, मजदूरों, छात्रों व असंगठित क्षेत्र के लिए ये लॉकडाऊन किसी दुःस्वप्न से कम नहीं  है। केंद्र व राज्य सरकार को इनके हित के लिए कारगर कदम उठाने होंगे। उत्तराखंड सरकार से अनुरोध है कि जिस प्रकार उत्तराखंड में फंसे गुजरात वासियों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था की गयी, उसी तर्ज पर राज्य व गृह जनपदों में प्रवेश के दौरान क्वारंटाइन की उचित योजना के साथ, सरकार को हमारे इन भाइयों और बहनों को वापस घर लाने के लिए समुचित इंतजाम करने चाहिए।

3- पंचायत अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिशियों के माध्यम से कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का पंजीकरण स्थानीय स्तर पर किया जाए, जिससे लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार मिल सके।


4- लॉकडाउन की वजह से साहसिक एवं पर्वतारोहण मे कार्य करने वाले ट्रेकिंग एजेंसियां, घोड़ा, खच्चर,गाइड,पोर्टर एवं डंडी, कंडी आदि के कार्य करने वाले व्यवसायियों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, इनकी रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए सरकार की तरफ से अहेतुक राशि प्रदान की जाए।

5- इस महामारी का सबसे अधिक दुष्प्रभाव  किसानों, दैनिक श्रमिकों, पर्यटन व्यवसाय, व्यापारियों, जीप गाड़ी मोटर आदि पर पड़ा है इनके टैक्स एवं बैंकों के ऋण पर ब्याज माफ कर दीर्घकालीन सहायता का प्रारूप बनाया जाय।

6- चारधाम तीर्थयात्रा पर इस महामारी से पड़ने वाले विपरीत प्रभाव पर उन्होंने राज्य सरकार से रिवर राफ्टिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस तथा यात्रा वाहन से जुड़े व्यवसायियों के बैंको के ऋण अदायगी में एक वर्ष की छूट प्रदान करने के साथ ही बैंकों से लिए गए ऋण पर ब्याज माफ किये जाने का अनुरोध किया है। 

7- उन्होंने किसानों की ऋण माफी की मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस वक्त चुनावों के दौरान किये गए अपने वादे को निभाने का सही वक्त है। ताकि लॉकडाउन से किसानों पर पड़े विपरीत प्रभाव से कुछ राहत मिल सके।


8- उन्होंने भविष्य में इस माहामारी से पड़ने वाले विपरीत प्रभावों एवं WHO व सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का अनुपालन कैसे हो इसके लिए पंचायत/नगर निकाय प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कार्ययोजना बनाने की मांग की।

9- उन्होंने क्षेत्र में होने वाले ऐसे वैवाहिक कार्यक्रम जिनकी तिथियां काफी पहले निश्चित हो गयी थी, लॉकडाउन की शर्तों पर कुछ रियायत देते हुए पांच से सात व्यक्तियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टनिंग के साथ विवाह संपन्न करने की अनुमति की मांग की।

इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में जुटे सरकारी कर्मियों डॉक्टर/ स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारियों के साथ बिजली व पानी विभागों के कर्मचारियों को हर सुविधा मुहैया करवाने के साथ आम जनता के बिजली पानी के 03 माह के बिल तथा स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छत्राओं की 03 माह की फीस माफी की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक  सजवाण के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष  रमेश सेमवाल, सभाषद  महावीर चौहान सम्मिलित रहे। इस अवसर पर पुलिस कप्तान  पंकज भट्ट भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top