रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : नगर क्षेत्र चंबा में विदेश से आए हुए एवं अन्य जनपदों से आए हुए नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत तीनों टीमों द्वारा लगातार सघन सर्वेक्षण किया जा रहा है विदेश से आए हुए 12 में से 8 लोग चिन्हि त हो गए हैं 4 नागरिक आईडेंटिफाई नहीं हुए हैं जो यहां रहते हुए भी नहीं पाए गए हैं ၊
पालिका की तीनों टीमों के हेड प्रभारी चिकित्सक हैं और उनके द्वारा जितना अच्छा कार्य अपनी टीम के साथ इस शहर में किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है जनता का रुझान भी उन्हें बहुत अच्छा मिल रहा है ၊ टीम प्रभारी डॉ दिनेश जोशी ,डॉ सत्यवीर रावत, डॉ हरीश भट्ट इनके द्वारा बताया गया है कि चिन्हित व्यक्तियों के अलावा अन्य नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग , घर में रहना, और अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए जा रहे हैं कुछ लोगों को mask भी दिए जा रहे हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि मास्क यदि नहीं है तो घर में गमछा या रुमाल से अपने चेहरे को ढक कर रखें उनके द्वारा बताया गया है कि पूरे दिन की प्रतिक्रियाओं की रिपोर्ट पालिका के नोडल अधिकारी /अधिशासी अधिकारी को सौंपी जा रही है 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि में हमें इस संक्रमण को रोकना है उसके बाद इसके सुखद परिणाम आने शुरू होंगे ၊
साथ ही नगरपालिका द्वारा काउंसलिग भी की जा रही है ၊