रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
( दैनिक मेडिकल हेल्थ बुलेटिन )
टिहरी : जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को जनपद कोई भी सैंपल जांच हेतु लैब नही भेजा गया है। अब तक कुल 10 सेम्पल लिए जा चुके है जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नही हुई है। आज जनपद में प्रवेशित कुल 886 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 18551 हो गया है। होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की संख्या 78 है जबकि 439 ने 28 दिन का ऑब्सर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है। जनपद में संस्थागत कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की संख्या 48 है। वही आज निराश्रितों व बेसहारा व्यक्तियों में 146 राशन पैकेट तथा 1491 के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। जनपद के 05 राहत शिविरों में कुल 225 व्यक्तियों को ठहराया गया है, जिनके भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य व मनोरंजन की व्यवस्था में निरंतर प्रयास जारी है।
( दैनिक मेडिकल हेल्थ बुलेटिन )
टिहरी : जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को जनपद कोई भी सैंपल जांच हेतु लैब नही भेजा गया है। अब तक कुल 10 सेम्पल लिए जा चुके है जिनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की कोई पुष्टि नही हुई है। आज जनपद में प्रवेशित कुल 886 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 18551 हो गया है। होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की संख्या 78 है जबकि 439 ने 28 दिन का ऑब्सर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है। जनपद में संस्थागत कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की संख्या 48 है। वही आज निराश्रितों व बेसहारा व्यक्तियों में 146 राशन पैकेट तथा 1491 के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। जनपद के 05 राहत शिविरों में कुल 225 व्यक्तियों को ठहराया गया है, जिनके भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य व मनोरंजन की व्यवस्था में निरंतर प्रयास जारी है।