रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : युवा पत्रकार ओम रमोला कोरोना जैसी महामारी की संकट की इस घड़ी में नजीर पेश कर रहे हैं ၊ जहां कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण सारी दुनिया घरों में कैद है वही पत्रकार कोरोना योद्धा बनकर सड़क पर है और लोगों को पल-पल की खबर दे रहें हैं ၊ वहीं युवा पत्रकार ओम रमोला खबरें अपडेट करने के साथ ही गरीब , असहाय लोगों की मदद भी कर रहे हैं ၊
युवा पत्रकार ओम रमोला गरीबों , मजदूरों को राशन सामग्री देकर उनकी सहायता भी कर रहे हैं ၊ वहीं ओम रमोला ने आज हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति के घर तक जरूरी दवाइयां भी पहुंचाई ၊
ओम का कहना है कि इस संकट की घड़ी में सभी को अपने-अपने स्तर से असहाय लोगों की मदद जरूर करनी चाहिये उससे गरीबों को मदद तो मिलती ही है साथ ही मन को शान्ति भी मिलती है दूसरों की मदद करके ၊
इस मौके पर लोगों ने युवा पत्रकार ओम रमोला के इस नेक कार्य की काफी सराहना की है ၊