भोटिया जनजाति के युवाओं ने एसडीएम भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी से मिलकर नेपाली परिवारों की मदद की

Uk live
0

रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी : भोटिया जनजाति  ( थोंग किबू गूर्प )के युवाओ ने एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी से मिलकर नेपाली परिवारो  की मदद की

वीरपुर डुंडा  मे युवा गूर्प भोटिया जनजाति ( थोंग किबू गूर्प )ने आज अपने मानवता का परिचय फिर से दोहराया . पूरा देश लॉक डाऊन -2मे प्रवेश कर चुका है. और रोजगार व्यक्ति अभी भी  बेरोजगार  है .उनकी सहायता के लिए युवा वर्ग सामने आया है .

देखिए ये रिपोर्ट ...
भोटिया जनजाति के युवा  गूर्प ने आज उत्तरकाशी एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी को मिले .जिसमे इस युवा गूर्प ने भटवाड़ी ब्लॉक के गंगोरी जो नगर पालिका उत्तरकाशी मे शामिल है .वही काफी संख्या मे  बेरोजगार नेपाली परिवार रहते है .जिन्हे अभी तक प्रशासन कि तरफ से कोई योगदान नही मिला .

भोटिया जनजाति के युवाओ ने आज इन बेरोजगार हुए 40 नेपाली  परिवारो के मदद के लिए एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी को रसद भेजी .
जिससे इन परिवारो को कुछ मदद हो सके .
अब यह देखना है कि ये रसद सामाग्री कितने समय मे प्रशासन इन परिवारो भेजेगी .

 भोटिया जनजाति  ( थोंग किबू गूर्प )के  युवा जिनमे विशाल रावत .संजय भंडारी .शेखर राणा आज एसडीएम देवेंद्र नेगी से मिले .व रसद इनके सुपुर्द की ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top