रिपोर्ट : नितिन पाराशरी
रामपुर /मिलक:- भारतीय किसान संघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष इमरान अली तुर्क निवासी स्वार खुर्द तहसील मिलक ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड 19 में इक्कीस हज़ार रुपये का चेक जिलाधिकारी रामपुर को दिया है। ब्लाक उपाध्यक्ष इमरान हुसैन तुर्क ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी से लड़ रही है जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे देश और प्रदेश की बागड़ोर बिल्कुल सही हाथों में है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश इस गम्भीर बीमारी से जंग लड़ रहा है और देश पर संकट एवं इस लड़ाई में हम सभी का भी यह दायित्व है कि वह अपने घरों में रहकर इस लड़ाई को लड़ें। यह पहला ऐसा मौका है कि यह लड़ाई सिर्फ़ और सिर्फ़ घर में रहकर ही जीती जा सकती है। सरकार का जो भी दिशा निर्देश हो उसका पूरी ईमानदारी से हम सभी को पालन करना चाहिए यही हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी आर्थिक स्थिति हो उसे इस समय सरकार की आर्थिक मदद करनी चाहिए एवं देश की और देश के नागरिकों की भी मदद करनी चाहिए। इसीक्रम में हमारा भारतीय किसान संघ भी इस कोरोना संकट में सरकार के साथ है एवं भविष्य में भी जो भी संभव मदद होगी हमारी ओर से जारी रहेगी इसके अतिरिक्त जो भी सरकार का आदेश होगा उसका पूरा पालन किया जाएगा। चेक देते समय पुलिस क्षेत्राधिकारी केमरी अशोक कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।