महिला कांग्रेस भी कोरोना से लड़ने में आई आगे

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : महिला कांग्रेस की महिलाये भी कोराना से लड़ने के लिऐ आगे आयी ၊आज महिला कांग्रेस, कांग्रेस कमेटी के लोगो ने 20 गरीब मजदूर परिवारों को राशन बांटी ၊ महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष दर्शनी  रावत, व सेवा दल की जिला अध्यक्ष आशी रावत ने कहा कि अब महिलाओ को आगे आना होगा और कोराना को हराने के लिऐ हर गरीब , बेसहारा लोगो तक मदद पहुचनी चाहिये, साथ ही उन्होंने अपनी टीम से मास्क भी बनवाये है ၊ कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने बताया कि आज की राशन उन लोगो को दी गयी है जिनके घर मे कमाने वाला कोई नही बचा अब सरकार को टिहरी में राहत देनी चाहिये, चाहे बॉडर सील रखे ၊ 
 राशन देने वालो में महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, सेवा दल कांग्रेस अध्यक्ष आसी रावत,प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष चम्बा राजेन्द्र डोभाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल शामिल थे ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top