रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील पर गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के लोग कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में देशहित में धनराशि दान करने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं।
रविवार को श्री गंगा दशहरा महोत्सव ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को पीएम केयर्स के लिए 21 हजार रूपये की धनराशि का चैक सौंपा।
रविवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के कार्यालय में श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति ने पीएम केयर्स फंड में 21 हजार रूपये की धनराशि का चैक गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को सौंपा।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने समिति का आभार जताते हुए कहा कि समिति की ओर से पीएम केयर्स फंड के लिए दान की गई यह धनराशि देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
विधायक ने कहा कि यह मुश्किल समय है और देश में इस महामारी से निपटने, महामारी के चलते बेरोजगार हुए करोड़ों लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं समेत बुनियादी सुविधाएं देने के लिए जरूरी है कि हम सभी अपने अपने स्तर से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दान करें।
विधायक ने समिति के संस्थापक शांति प्रसाद भट्ट ‘मानस प्रेमी’ का आभार जताते हुए कहा कि प्रख्यात कथा वक्ता, सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शांति प्रसाद भट्ट ‘मानस प्रेमी’ मुश्किल समय में देश क्षेत्र के साथ खड़े रहे हैं और जिस तरह से इनके मुखारबिंदु से ज्ञान गंगा बहती है उसी तरह से आप मुश्किल समय में देश, क्षेत्र, गौ गंगा की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं।
विधायक ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में देश को जरूरत है कि लोग अपने स्तर से धनराशि दान करें, जिससे स्वास्थ्य संसाधन जुटाए जा सकें, गरीबों के लिए खाद्यान, असहायों के लिए मदद की व्यवस्था सरकार कर सके, यह मुश्किल वक्त है और इस मुश्किल वक्त को हम सब देशवासी साथ मिलकर पार कर जाएंगे।
इस मौके पर संस्थापक शांति प्रसाद भट्ट मानस प्रेमी समेत अध्यक्ष रामकृष्ण नौटियाल, भरत सिंह मटूड़ा, मीना नौटियाल, अंजू सेमवाल, शिव प्रसाद भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता मौजूद रही।