रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : टिहरी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से व्यक्तिगत योगदान से आज शहर के नई टिहरी बाजार के आस पास,निकट प्रेस क्लब, मोलधार,छमुंड,केमसारी, सेक्टर 5a,5b आदि स्थानों में कई जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।
कार्यकर्ताओं ने दो टीमें बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों में लोगों को मदद पहुंचाई।एक टीम महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष दर्शनी रावत के नेतृत्व में जिसमे नेत्री आशा रावत, अनिता देवी,एडवोकेट महावीर प्रसाद उनियाल,प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल, आदि।
तथा दूसरी टीम शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में जिसमे चंबा ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र डोभाल, सभासद सतीश चमोली, श्रीमती कौशल्या पांडेय, श्रीमती लखपति पोखरियाल, श्रीमति विनोद सकलानी,श्री जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, श्री अमित पंत आदि शामिल हैं।