प्रतापनगर में अध्यापक बना हैवान , बच्चे को जानवरों की तरह पीटा

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
प्रतापनगर : टिहरी जिले के प्रताप नगर विधानसभा के अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाईस्कूल  छैरापधार  में हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत ने कक्षा 9 में पढ़ने वाले पीयूष रावत पुत्र धनपाल सिंह रावत को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया जिसकी उम्र 15 साल है और बताया जा रहा है कि घायल पियूष को साथ के बच्चों ने घर पहुंचाया ၊ पीयूष की मां मंजू देवी ने हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस अध्यापक के द्वारा पियूष  की पिटाई की गई लेकिन उस समय मैं किन्ही कारणों से चुप रही सोचा कि बच्चे की गलती होगी परंतु आज बच्चे को बुरी तरह पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया ၊
बच्चे की माँ ने  जिला शिक्षा अधिकारी से मारने वाले  अध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है 

इससे पहले भी इस अधयापक के द्वारा एक बच्चे को बुरी तरह से पीटकर हड्डी तोड़ दी थी၊
इससे पहले भी हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत के द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले रोहित चौहान नाम के बच्चे को बुरी तरह से पीटा था जिसके जिसका हाथ फैक्चर हो गया वह कांडा का रहने वाला था ၊दूसरा बच्चा कॉल धार का ही रहने वाला था जिसका नाम गौरव ब्लैकवाल है उसको भी बुरी तरह से मारा जिसने की खून की उल्टी की थी परंतु इस अध्यापक की हैवानियत देखो की बच्चों पर अपना गुस्सा  निकाल रहा है और आए दिन अब इसकी शिकायतें मिलने लगी है और आज पीयूष सिंह रावत को बुरी तरह से  पीटा जिस पर उसकी मां ने इस अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ၊




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top