रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : 2012-13 की बाड़ मे बहा तीलोथ पुल सात साल के बाद भी अपनी कहानी बयां कर रही है ၊
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को वेली ब्रिज मे बना कर अस्थाई तौर पर बना कर छोड़ दिया .मगर प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया .
प्रशासन कोई हादसा होने का इंतजार कर रही है ၊ इस पुल से बड़ी बसो से लेकर छोटे वाहन व बच्चो के स्कूल के वाहन इस पुल पर चलती है .ये सब प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है .ये पुल मुख्यालय से महज तीन से चार सौ मीटर की दूरी पर है .
वही दूसरी और इसी पुल मे पार्किंग भी बना रखी है .जिससे ये साबित होता है .कि प्रशासन को इस बात से कोई परवाह नहीं .कि ये पुल आपदा कि मार तो झेल चुका है .तो पार्किंग का वजन भी झेल लेगा .
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने पुल पर न तो कोई सुरक्षा ब्यवस्था नहीं की है और दूसरी और न तो बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है बडे- बड़े ट्रक और बसे पुल से आ जा रही है तो आने वाले समय मे पुल को बड़ा खतरा हो सकता है और जिला प्रशासन जान के भी अनजान बना है ၊


