रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चम्पावत : 1 फरवरी सुबह 10:00 बजे से गड़ी गोट गूद मी चंपावत डेबिट पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामायण पाठ का आयोजन पूर्णागिरि सांस्कृतिक उत्थान समिति के सौजन्य से किया जा रहा है ၊
2 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ၊ कमेटी के अध्यक्ष श्री सूबेदार बहादुर सिंह थापा ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं पिछले वर्ष भी साप्ताहिक भागवत पुराण का आयोजन किया गया था आयोजन में श्री खुशाल चंद नरी चंद कैप्टन शेर सिंह खोलिया वरिष्ठ समाजसेवी दीपक चंद् रजवार बहादुर सिंह रावत हेम चंद्र जोशी हरीश जोशी केसर सिंह खोलिया पिंकी चंद प्रवीण सिंह मेहर राजू भाई बृजमोहन जोशी गोपाल सिंह महर क्षेत्र के सभी ब्राह्मण बंधुओं सहित महिलाएं भी उपस्थित रहे ၊


