रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर चलाई जा रही राष्ट्रव्यापी मुहिम के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर जारी किया है।जिसमें मिस कॉल देकर के कोई भी बेरोजगार अपने को रजिस्टर में दर्ज करवा सकता है।उक्त मुहिम को युवा कांग्रेस ने N.R.U(National Register Of Unemployed)का नाम दिया है यानी भारतीय बेरोजगारी रजिस्टर। युवा कांग्रेस नेता लखबीर चौहान (पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई) ने कहा कि जिस प्रकार वर्तमान की भाजपा सरकार पूरे देश के अंदर कैब और एनआरसी के माध्यम से शरणार्थियों को बसाने की बात कर रही है,देश के युवा सरकार से जानना चाहते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के लिए रहने खाने पीने की व्यवस्था इतने बड़े स्तर पर कैसे की जाएगी तथा क्या उनके आने से देश की जनसंख्या में वृद्धि नहीं होगी?
युवा कांग्रेस टिहरी विधानसभा के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा कि भारत सरकार देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर तो लगाम नहीं लगा पा रही है और ऊपर से बड़े स्तर पर जो लोग यहां बसाए जा रहे हैं उनके रोजगार की क्या व्यवस्था की जाएगी? उन्होंने कहा कि पहले देश में रह रहे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं तब जाकर अन्य लोगों को बसाने की बात करें।
युवा कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए एन आर यू में नाम दर्ज कराने हेतु 8151994411 नंबर जारी किया
वक्ताओं ने कहा कि जिला स्तर पर जारी करने के बाद यह कार्यक्रम जिले के तमाम विधानसभा स्तर पर भी चलाया जाएगा एवं ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को उक्त नंबर पर मिस कॉल करने का आह्वान किया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा युवा कंग्रेस नेता शैलेंद्र कांत,दीवान सिंह, इमरान अहमद,कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल,पंकज रतूड़ी आदि मौजूद रहे।