रिपोर्ट : भगवान सिंह
चमोली : बद्रीनाथ हाइवे पर नन्दप्रयाग से सोनला की ओर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से हाइवे से गुजर रही कार मलबे में दबी है । घायल कार चालक को रैस्क्यू कर कर्णप्रयाग चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया है । पहाड़ी से पत्थर गिरने से झूलाबगड में आवासीय मकान खतरे में हैं
पहाड़ी से निचले हिस्से में मौजूद सफाई कर्मियों के आवासीय भवनों को
भी क्षति पहुंचने की सूचना है। यहां रह रहे लोगों ने घरों से भागकर जान बचाई है । पुलिस के साथ एनएचआईडीसीएल की मशीन मौके पर पहुंचकर मलबे में दबी कार को हटाया जा रहा है। यहां पर हाइवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
एसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि घायल कार सवार को कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। मौके पर पुलिस मौजूद हैं फिलहाल ट्रैफिक रोका गया है ।