गजा रॉयल 11 VS नर्सिंगदेव क्लब चमियाला मैच मे गजा की टीम ने मारी बाजी

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : महादेव क्रिकेट क्लब टिहरी का  तीसरे दिन का पहला मैच  गजा रॉयल 11 VS नर्सिंगदेव क्लब चमियाला के बीच खेला गया जिसमें गजा ने पहले टॉस जीतकर फील्ड  क्षेत्रण का फैसला लिया l

 बल्लेबाजी करने उतरी नर्सिंगदेव क्लब चमियाला ने 10 ओवर में 117 का टारगेट बोर्ड पर खड़ा किया l

117 रनों का पीछे करने उतरी रॉयल गजा की टीम ने मात्र 8 ओवर 4. गेंद पे 117 रनों का स्कोर चेंज कर दिया जिसमें पंकज ने 18 रन 3 विकेट ले के मैन ऑफ द मैच रहे l

आज के मुख्य मुख्य अतिथि  गंगा भगत सिंह नेगी 

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पी जी कॉलेज टिहरी 

एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहें l

इस मौके पर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के सदस्य मुकेश (मेडी), अजीम, मोहित मेहरा, रोहित मेहरा, मानेंद्र (मानी), किशन, अरशद रहें l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top