स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ,

Uk live
0

डी पी उनियाल गजा        



    टिहरी : सेवा पखवाड़ा मनाये जाने के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) गजा मे ' स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ' अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, सदस्य जिला पंचायत ताजबीर सिंह खाती व डाॅ मोहम्मद अजीम प्रभारी चिकित्सा धिकारी ने रिबन काटकर किया, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा, प्रभारी चिकित्सा धिकारी डाॅ मोहम्मद अजीम ने कहा कि महिलाओं के लिए बी. पी, डायबिटीज, खून की कमी, बच्चों के टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं की नियमित जांचे निशुल्क की जायेंगी, इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत ताजबीर सिंह खाती,व अस्पताल गजा के डाॅ आशीष डिमरी,नर्सिंग अधिकारी ज्योति पंवार,फार्मेसी दिनेश नेगी, कक्ष सेवक राम प्रकाश भट्ट एवं यशबीर पंवार, अनुपमा सकलानी, रेखा विष्ट, दिव्यांशी , रेखा, आशा कार्यकर्ता गीता, रीता, नीलम, बबीता, ग्राम पंचायत अधिकारी आजाद बीर, प्रधान जयकोट राधिका नेगी, पूर्व प्रधान प्रियंका चौहान बड़ी संख्या में महिलाएं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपस्थित रहे, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री एवं नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीना खाती के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐलौपैथिक अस्पताल गजा एवं मातृशिशु कल्याण केंद्र मे पहुँच कर प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस  पर आयोजित सेवा पखवाड़े के प्रथम दिन महिलाओं को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के लिए जागरूक किया तथा स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिला मंत्री  मीना खाती ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें स्वच्छता अभियान, एक पेड़ माँ के नाम, खेल कूद , चित्र कला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन,दीनदयाल उपाध्याय जयंती, वोकल फार लोकल का प्रचार,आदि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

स्वच्छता अभियान में मंत्री  मीना खाती के साथ राजेन्द्र सिंह खाती, कांता सजवाण,रतन सिंह रावत, विजय राम उनियाल व बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top