डी पी उनियाल
गजा / टिहरी: जनपद टिहरी के तहसील गजा मे शासनादेश के निर्देशानुसार तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 29 शिकायतें दर्ज की गई, अधिकांश विभागों के सक्षम अधिकारियों/कर्मचारियों के उपस्थित नहीं रहने से जन प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अक्टूबर माह में तहसील दिवस का आयोजन करने का अनुरोध किया है। तहसील दिवस मे जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, उद्यान,शिक्षा, बन बिभाग,नगर पंचायत,खाद्यान, राजस्व बिभाग के प्रतिनिधि शामिल रहे,तहसील दिवस मे क्वीली पट्टी के चाका स्थित अस्पताल का मुद्दा जोत सिंह असवाल सदस्य जिला पंचायत, धन सिंह सजवाण प्रधान सैण, दिनेश उनियाल प्रधान ने रखा, प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया कि अस्पताल में एक भी कर्मचारी नियुक्त नही है l
इस प्रकरण पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने मुख्य चिकित्सा धिकारी को फोन से समस्या अवगत करवाई l
तहसील दिवस मे तहसीलदार गजा के आपदाग्रस्त क्षेत्र में जाने के कारण राजस्व निरीक्षक गजा की अध्यक्षता व कुंवर सिंह चौहान की उपस्थिति में शिकायतों पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए जिलाधिकारी को भेजे गए।
जिला पंचायत सदस्य बैरोला जोत सिंह असवाल ने पोखरी व लसेर मे आधार कार्ड सेंटर लगाने, महाविद्यालय के लिए बस सेवा,सदस्य जिला पंचायत गौंसारी ने गजा चाका, गजा नकोट सडक पर नारदाने बनाने,बंदरों की समस्या, कुंवर सिंह खाती प्रधानाचार्य शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल का अधूरा सम्पर्क मार्ग पूरा करने,बचन सिंह नेगी तमियार ने गजा तमियार सडक का स्थलीय निरीक्षण करने,ममता खडवाल सदस्य क्षेत्र पंचायत खडवाल गाँव ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक कर पेयजल उपलब्ध कराने,रतन सिंह रावत कृदवालगांव ने पी एम जी एस वाई जयकोट खांड सडक मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थानीय परिसम्पत्तियों को ठीक कर,स्थलीय निरीक्षण करने,पुराने पेड़ों का पातन करने की शिकायत दर्ज की।तहसील दिवस मे दिपेन्द्र सिंह जल निगम, मुनेन्द्र सिंह जल संस्थान, बलवीर चौहान विद्युत, भगवान सिंह कनिष्ठ अभियंता,बीरेंद्र विष्ट, ललिता नेगी बन बिभाग, अजय पाल तोपवाल, अनिल बधानी शिक्षा विभाग,सुषमा चौहान, कमल सिंह उद्यान विभाग, नितेश चौहान, नगर पंचायत,डा. मोहद अजीम अस्पताल गजा,से शामिल रहे। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि 28 विभागों को तहसील दिवस मे आना था लेकिन कुछ ही बिभागों के आने से महज औपचारिकता ही हुई है ।