नई टिहरी स्थित नागराज मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर्व

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 

  टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय एवं पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत 


टिहरी : नई टिहरी के f ब्लॉक स्थित नागराजा मंदिर मे कृष्ण जन्मआष्ट्मी भव्य रूप से मनाई गई l

कृष्ण जन्मआष्ट्मी पर रवि गुसाईं एंड टीम ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय थे वहीं विशिष्ट अतिथि सीनियर सिविल जज डॉ आलोक राम त्रिपाठी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत रहे l

विधायक किशोर ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण से हमें ऊर्जा मिलती है l

जब कभी मन हार जाता है तो भगवान श्री कृष्ण को याद करने से मन को ताकत व ऊर्जा मिलती है l

उन्होंने कहा हमें श्री कृष्ण के आदर्शो पर चलना चाहिए l

सीनियर सिविल जज डॉ आलोक राम त्रिपाठी ने कहा भगवान श्री कृष्ण हमारे आदर्श हैं हमें उनके अनुसरण की जरूरत है तभी जीवन सफल होगा l

   सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय 



वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि पूरे देश मे जहां हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म मनाया जाता है वहीं भगवान श्री कृष्ण से हमें प्रेणना मिलती है l

नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम कर जो आनंद की अनुभूति लोगों ने ली है वो कहीं नही मिल सकती l

इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, समिति के संरक्षक जगदीश प्रसाद डोभाल, ज्योति प्रसाद डोभाल, मुकेश डोभाल, रीना डोभाल, अमिता डोभाल, पूनम डोभाल, सुनीता डोभाल, विद्यावती डोभाल, ताइक्वांडो एशोसिएशन के डायरेक्टर अशोक कुमार राठौर, विजयपाल राणा,राजपाल मियां  विष्णु चमोली, दीपक चमोली, रमेश पांडे  सहित काफी संख्या मे भक्तजन उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top