17 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का मतदाता के लिए किया गया पंजीकरण

Uk live
0

Team uklive


टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा सकलाना में इलैक्ट्रोरल लिट्रेशी क्लब के लहत 17 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र छात्रओं को मतदाता सूची में नाम लिखवाने के लिए पंजीकरण करवाया जिसमे बीएलओ हटवाल गांव, मरोड़ा, लामकाण्डे व मजंगाव उपस्थित हुए और उन्होंने 80 छात्र छात्रों व गांव के लोगों का पंजीकरण करवाया। स्वीप कार्यक्रम के तहत नियुक्त एम्बैसडर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा 17 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया गया है ये कार्यक्रम स्वीप के माध्यम से किए जा रहे हैं हमारा प्रयास हैं कि क्षेत्र में शतप्रतिशत मतदाता बनाएं जायेंगे इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान भी उपस्थित हुए। प्रधानाचार्य बीआर शर्मा ने कहा विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा चुनावी पाठशाला के तहत कैसे मतदान किया जाता हैं और पोस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा जन जन को प्रेरित करने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूकता किया जाता हैं। कार्यक्रम राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी, सहायक समन्वय इंद्रदेव वशिष्ठ, बीएलओ केन्द्रसिंह, सरोप सिंह नेगी, सरिता कण्डारी, शर्मीला देवी, सुपर वाइजर मधु सेमवाल, मनोज सकलानी, कुलदीप चौधरी, नवीन भारती, पहल सिंह, शशि ड्यूटी, अंजना गौरोला, ऋषिवाला चौधरी, पवित्रारानी, सुशीला रतूड़ी,अनामिका, निकिता, राजलक्ष्मी, आशा, हिमानी, ज्योति, राजपाल, विपुल कण्डारी आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !