ऑल सेंटस कान्वेंट स्कूल टिहरी मे ग्रांटस पेरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया

Uk live
0

 Team uklive



टिहरी : आल सेंटेंस कान्वेंट स्कूल नई टिहरी मे  ग्रांडस पेरेंट्स  डे धूमधाम से मनाया गया. 

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र - छात्राओं के दादा दादी " व नाना-नानी" उपस्थित रही. 
 विद्यालय के प्रबन्धक 'फादर फ्रांसिस' व प्रधानाचार्या सिस्टर मारिया  ने सभी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया, इस अवसर पर मुख्य  अतिथि के रूप में  विधायक  किशोर उपाध्याय उपस्थित थे. 

 विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसको सभी लोगों ने सराहा. 
 विद्यालय की शिक्षिकाओं  शीला रमोला, लाजवंति, सुनैना, साक्षी, ज्योति अग्रवाल, ज्योत्सना कुणाल, आदि शिक्षा एक, सुन्दर नाटक की प्रस्तुति की जिसमे   कलाकार ' नाना नानी,  व दादा दादी थे. 
इस कार्यक्रम को अभिभावकों  ने काफी पसंद किया. 
सभी संस्कृतिक कार्यक्रमो  की रूप रेखा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भागवत रौतेला  व अन्य शिक्षको के द्वारा दादी-दादी व नाना नानी " की अभिरुचि को  ध्यान में रखकर तैयार किया गया था।
 इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक फादर फ्रांसिस ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 
अतिथि विधायक  किशोर उपाध्याय ने विद्यालय द्वारा संचालित किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए  कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छा कार्य कर रहा है. 

 विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मारिया ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद किया. 
 इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका, संगीता चौहान, चरणजीत,अंजुला विष्ट, बबली काला, बंदना, पिंकी, सिस्टर लिली, सिस्टर रानीग्रेस आदि उपस्थित रहे. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top