टिहरी झील की सफाई करें टीएचडीसी : कुलदीप पंवार

Uk live
0

Team uklive



 टिहरी : उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति ने बरसात मे टिहरी झील मे गंदगी आने की शिकायत जिलाधिकारी से की है. 

समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि टिहरी झील में प्रतिवर्ष पानी घटता और बढ़ता रहता है जिसके फलस्वरूप टिहरी झील में बरसात होने के कारण अनेकों मृत मवेशी कूड़ा-करकट, चप्पल-जूते, कपड़े, सड़े-गले पेड़ टिहरी झील में तैरने लगते है. 
 यह पानी नई टिहरी, कोटी बीपुरम में पीने योग्य भी उपयोग में लाया  जाता है  जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियाँ महामारी के रूप में उत्पन्न हो रही हैं. 

कुलदीप ने कहा  कि टिहरी झील में लगभग 100 से अधिक बोटों का संचालन प्रतिदिन होता है व देश-विदेश के पर्यटक यहाँ पर आते है। 
गन्दगी तैरने के कारण बोट के इंजन पर टकराती है और हादसा होने का भी डर बना रहता है।

उन्होंने कहा  टी०एच०डी०सी० द्वारा निर्मित की गयी झील की सफाई की जिम्मेदारी भी टी०एच०डी०सी० प्रशासन की है। 
समिति ने जिलाधिकारी से टी०एच०डी०सी० को बोट द्वारा इस गन्दगी को हटाने हेतु निर्देशित करने की अपील की है. 
इस मौके पर उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, सचिव दिनेश चंद्र पंवार, नरेन्द्र रावत उपस्थित रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top