चम्बा के युवक की हार्टअटेक से मौत

Uk live
0

Team uklive




   गजा में चम्बा से आते हुए डोबरा (महड) निवासी युवक अनिल कुडियाल सु पत्र कमलेश्वर प्रसाद  की इंटर कालेज गजा गेट के पास सड़क पर हृदय गति रुकने से आज शांय मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चम्बा डांडा चली सड़क की ओर से गजा की तरफ आ रहे युवक ने इंटर कालेज गजा गेट के पास कैंटीन के निकट अपनी स्कूटी रोकी तथा उतरने के बाद सिरदर्द बताया व तुरन्त जमीन पर लेट गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने गजा तहसील में राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा को फोन किया । भजन सिंह कैंतुरा मय होमगार्डों के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुंचे , उन्होंने 108 सेवा एम्बुलेंस को बुलाया तथा प्राथमिक उपचार हेतु बौराडी नई टिहरी भेजने लगे लेकिन तब तक 31 युवक अनिल की मौत हो चुकी थी ।शव को पोस्टमार्टम हेतु बौराडी नई टिहरी भेजा गया तथा आधार कार्ड से पता देखकर उसी के मोबाइल फोन से परिजनों को अवगत कराया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top