उत्तरकाशी में स्वरोजगार के लिए उत्तराखंड नवरचना चिंतन परिसंवाद गोष्ठी

Uk live
0

Team uklive




उत्तरकाशी:  हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में आज स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत उत्तराखंड नवरचना चिंतन परिसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबुद्धजनों द्वारा रोजगार को लेकर विशेष चर्चा की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, जहां उद्यमियों के उदाहरणों और सफलता की कहानियों से युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें छात्रों को उद्योग के साथ जोड़ने का अवसर भी प्रदान कर सकती है, जिससे उन्हें अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इन सबके माध्यम से युवाओं को नौकरी चाहने वालों के बजाय रोजगार प्रदाता बनने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत सेवा प्रमुख सुरेश सुयाल ने स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं दैशिक शास्त्र पुनरावलोकन शताब्दी पर विशेष ध्यान आकर्षित किया वहीं अभियान के वरिष्ठ सदस्य मोहन पाठक ने उत्तराखंड में पलायन के दंश व आत्म निर्भर उत्तराखंड के लिए लोगों से आगे आने के लिए आह्वान किया। अभियान के संयोजक विनोद शर्मा ने अभियान के उद्देश्य व स्वदेशी उत्पादों के मार्केटिंग प्लान पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान मंदिर उत्तरकाशी के परमाध्यक्ष हरि सिंह राणा ने की। इस अवसर पर मोहन तलवाड़, प्रेम सिंह पंवार, जीतवर सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह मटूड़ा, रामकृष्ण नौटियाल, मगनेश्वर प्रसाद नौटियाल 'बटवै', चन्द्र पाल सिंह राणा, रमेश बिष्ट, डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top