Team uklive
धुमाकोट-54 वर्षीय जयपाल सिंह रावत पुत्र फूज सिंह रावत ग्राम सिमटंड ,पोस्ट- पीपली,थाना व तहसील धुमाकोट,जनपद पौडी गढ़वाल,03/07/2022 प्रातः 9 बजे से खजूरी उत्तर पूर्वी दिल्ली से लापता है।
गुमशुदगी की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट संख्या 0007A दिनांक 06/07/2022 को थाना खजूरी खास,उत्तर पूर्वी दिल्ली में दर्ज करायी गयी है।
लापता अधेड़ व्यक्ति का हुलिया कद 5'5", रंग सांवला,पतला चेहरा,नीली पैट,नीली कमीज,जूते पहने हुए है।लापता व्यक्ति के पास मोबाइल नम्बर 9650928176 है।काफी जगह तलाश किया लेकिन कहीं से भी सुराग नहीं मिल रहा।
यदि किसी सज्जन को उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति के सम्बन्ध में कोई सुराग व सूचना मिले तो उनके पुत्र देव सिंह रावत मोबाइल नम्बर 8802051582 पर सूचित करने की कृपा कीजिएगा या दिल्ली स्थित थाना 011-23241210 पर भी सूचना भेजी जा सकती है।



