Team uklive
गजा : विकास खंड चम्बा की धार अकरिया पट्टी के ग्राम खांड में बाघ को कमरे में बंद किया गया है । राजेन्द्र सिंह सजवाण प्रधान खांड ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी वहां रात में बाघ घुस गया ।सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला में गया तो देखा कि बाघ ने तीन बकरियां मार रखी हैं तथा बाघ कमरे के कोने में बैठा है उसने तुरंत बाहर से टिन का दरवाजा बंद कर दिया तथा गांव वालों को बुलाया । प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और बन विभाग व राजस्व विभाग को सूचना देने के लिए फोन मिलाया , उन्होंने बताया कि बन विभाग के राजि अधिकारी व बन दरोगा व राजस्व विभाग ने फोन नहीं उठाया । प्रधान ने बन मंत्री व क्षेत्रिय विधायक श्री सुबोध उनियाल को सूचना दी है । खबर लिखे जाने तक बन विभाग का कोई अधिकारी , कर्मचारी खांड नहीं पहुंचा है । ग्रामीणों का कहना है कि कल भी बाघ ने एक कमरे में घुसकर भैंस के छोटे बच्चे को निवाला बनाया था तथा कई दिनों से निकटवर्ती गांवों में दिखाई दिया ।


