Team uklive
टिहरी : आज रानी चोरी में आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग के कार्यक्रमों के अवलोकन करने पहुंची मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने संस्थान में कार्य कर रही महिलाओं के साथ वार्ता की और आराधना समूह के द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाई जा रही टोकरीयों की सराहना की और उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जिससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा और दूसरी तरफ महिलाओं की आरती की भी बड़ी उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के द्वारा जो भी महिला समूह की मदद की जाएगी हर संभव प्रयास किया जाएगा और महिलाओं से वार्ता की और महिलाओं से पूछा की आप हमसे क्या सहयोग चाहते हैं इस अवसर पर सुषमा ने कहा कि महिलाओं के द्वारा टोकरी बनाने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है और शासन प्रशासन के द्वारा महिला समूह का उत्साह वर्धन किया जाना चाहिए इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख संजय बहुगुणा ने जिला विकास अधिकारी जी फिल्मों के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं की आरती की बढ़ाई जाए और ट्रेनिंग प्रोग्राम से महिलाओं को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भर बनाना हमारा प्रयास है इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी नमामि बंसल ने संस्थान की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्होंने संस्थान में लगी हुई मशीनों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर आराधना धूप अगरबत्ती की महिला समूह ने स्मृति चिन्ह और शॉल उड़ाकर जिला विकास अधिकारी का स्वागत किया और कहा कि आपके द्वारा बताए गए नई-नई आइडिया को हम प्रयोग में लाएंगे और आपका मार्ग सहयोग हमेशा बना रहेगा इस अवसर पर आराधना धूपबत्ती के प्रबंधक सुषमा बहुगुणा मीना कोठारी सुचिता कोठारी प्रतिमा देवी सुषमा बिजलवान विजयलक्ष्मी मंमगाई नीलम कोठारी सुनीता बहुगुणा राधा बहुगुणा शांति केतुरा अंजना बहुगुणा संतोषी उनियाल अनीता बहुगुणा कविता डोभाल अंजू डोभाल मीना बिजलवान विमला बहुगुणा लीला मखलोगा जी डोभाल कविता डबराल ललित तिवारीआदि महिलाएं उपस्थित थी.

