Team uklive
श्रीनगर : श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट टीम के द्वारा विगत कही महीनो से स्वच्छ पहाड़ अभियान की मुहिम चलाई जा रही है, जिसको की मुख्य रूप से सप्ताह से प्रत्येक रविवार को शहर के युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है, इस मुहिम की शुरुआत अनूप बिष्ट, सुमन जोशी(बंटी) गौरव सिलोड़ी एवं बीरेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई है जो की मुख्य रूप से इस मुहिम से संचालक है , इस सप्ताह राज्य के जाने माने समाज सेवक और मोहन काला फाउंडेशन के संस्थापक मोहन काला अपना विशेष सहयोग देने इस टीम के साथ पहुंचे काला जी द्वारा कार्य की सराहना की गई और कहा गया की मोहन काला पूर्ण रूप से टीम के साथ है और जो भी सहयोग होगा वो किया जाएगा उन्होंने सरकार को भी इस तरह के गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की अपील करी उनका कहा जिस प्रकार की गंदगी यहां देखी जा रही है वह ज्यादातर शराब की बोतले है इससे यह दिखता है की युवा वर्ग किस तरह से नशे की तरफ जा रहा है और साथ ही साथ समाज को बिगाड़ और पर्यावरण को दूषित कर रहा है वह सोचनीय विषय है जिसके लिए सरकार को उच्चित कदम उठाने होंगे नगर और जिला प्रशासन को इसपर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी होगी।
श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट टीम जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के आस पास के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ करना है जो की पीछले 20 सप्ताह से लगातार स्वच्छ पहाड़ अभियान चला अपने पहाड़ों को स्वच्छ रखना और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना का कार्य कर रहे है जिसको लोगों ने बहुत सराहा काफी मात्रा में लोग इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं जिसका उद्देश्य है कि यह संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और अपनी इस अभियान को दूर-दूर तक फैलाएं! मुहिम के इन इन चारो लोगों के द्वारा कई और मुहिम भी चलाई जा रही है जैसे वृक्षारोपण ,गौ रक्षा , ब्लड डोनेशन व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अभियान भी चलाया गया!
यह टीम इसी तरह से स्थानीय समस्याओं वह उनके निवारण के लिए कार्यरत है!
यह लोग अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर, गूगल ,यूट्यूब और व्हाट्सएप पेज के माध्यम से लोगों को जागरूक व एकजुट कर रहे हैं !
कुलदीप वर्मा,सिद्धार्थ मियां,संजय कुमार, अजय पोखरियाल,अनूप रावत,कपिल जोशी,प्रशांत डोभाल,रोबिन असवाल,विवेक कपरवान, मनमोहन नेगी, लक्ष्मण कांडपाल,अरविंद,,सुभम,रचना, सुमन, सौरभ पाण्डे,किशोर जोशी, सुभम ममगई आदि लोग टीम के मुख्य सदस्य है जो की पूर्ण रूप से टीम की मुहिम में सक्रिय रहते है

