भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत का भव्य स्वागत

Uk live
0

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी:  नाल्ड कठूड पट्टी के जामक गाँव में  हरि महाराज व  वाणेश्वर महाराज मेले व गंगेश्वर महादेव पूजा  में भाजपा नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत एवं विकास खण्ड भटवाडी की  प्रमुख  विनीता रावत का ग्रामीणों एवं  प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत


ग्राम सभा जामक द्वारा अपने गाँव की पौराणिक संस्कृति के तहत भगवान हरि महाराज एवं गंगेश्वर महादेव की पूजा एवं पौराणिक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड भटवाड़ी की  प्रमुख  विनीता रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ युवा ऊर्जावान नेता पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत  को आमंत्रित किया गया और ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़े एवं फूल मालाओं के साथ दिव्य एवं भव्य स्वागत किया गया और भगवान हरि महाराज की पूजा अर्चना के साथ भगवान गंगेश्वर महादेव की भूमि पर मेले का शुभारंभ किया गया एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा शांल भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया जिसके बाद अतिथियों  द्वारा अपनी पौराणिक धरोहर इन मेलों में ग्रामीणों के साथ रासो नृत्य एवं देव डोली नित्य किया गया और भगवान हरि महाराज  एवं गंगेश्वर महादेव के द्वारा भाजपा नेता जगमोहन रावत को भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. 

 इस दौरान प्रधान संगठन के अध्यक्ष शालिग्राम भट्ट ,ग्राम प्रधान औगी पार्वती रमोला ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मनेरी  रविन्द्री देवी , ग्राम प्रधान अठाली गुसाईं , क्षेत्र पंचायत अठाली विजेंद्र राणा , क्षेत्र पंचायत सदस्य सील्ला  ज्योति राणा , ग्राम प्रधान जामक  मनीषा देवी , प्रदीप राणा , मनोज राणा , दीपक राणा  आदि मौजूद रहें  |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top