Team uklive
टिहरी / देहरादून : कांग्रेस नेता शांति भट्ट ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देवभूमि उतराखण्ड को भाजपा के नेता लगातार शर्मसार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है कि किसी बिधायक, सांसद के खिलाफ मामले निचली अदालतों से वापस नही हो सकेंगे उन्हें हाईकोर्ट की अनुमति लेनी होगी.
उन्होंने बीजेपी की मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि
रेखा आर्य के पति गिरधारीलाल साहू पर दोहरे हत्याकांड का आरोप है उनकी NBW जारी है परन्तु उनकी गिरफ्तारी नही हो सकी.
दूसरे बिधायक महेश नेगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप है परन्तु गिरफ़्तारी अभी तक नही हो सकी.
तीसरे बिधायक सुरेश राठौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप है परन्तु इनकी गिरफ्तारी भी अभी तक नही हुई है.
संजय कुमार पूर्व संगठन मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप है उनकी गिरफ्तारी भी नही हो सकी.
शांति भट्ट ने कहा कि अन्य भी है, जिन्होंने भ्र्ष्टाचार और अपने बयानों से तथा महिलाओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार से देवभूमि को शर्मसार किया है जिन पर आरोप भी भाजपा की महिला कार्यकताओ ने लगाये है।
लेकिन चाल चरित्र का नारा देने वाली पार्टी की नैतिकता मानो मर गई हो! ये विधायक बने हुए है,पार्टी ने कोई एक्शन नही लिया,ठीक वैसे ही जैसे उत्तर प्रदेश में पहले महिला यौन हिंसा के अपराधी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ कोई एक्शन नही लिया था बाद में न्यायालय के डर से एक्शन लेना पड़ा था !!
वैसे ही दोहरे हत्याकांड के आरोपी को नही पकड़ पा रही दो दो राज्यो की पुलिस.
महिला और बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी पर बरेली सिविल लाइंस इलाके में 11जून 1990 को एक जैन दंपति स्व.नरेश जैन और स्व.पुष्पा जैन) के दोहरे हत्याकांड का आरोप है,इसके अतिरिक्त भी जमीनों के अवैध धंधों में भी चर्चित है ।
इस दोहरे हत्याकांड की चश्मदीद गवाह मृतको की पुत्री प्रगति जैन ने थाने में एक FIR दर्ज करवाई थी,जिसमे जाँच के बाद ग्यारह लोगो को आरोपी बनाया गया था. चार आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है, कई गवाह पेश हो चुके है. तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है,किन्तु गिरधारी लाल साहू विगत 31वर्षों में एक भी दिन न्यायालय में हाजिर नही हुआ, जिस पर अपर सत्र न्यायाधीश ने गिरधारी लाल साहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट NBW जारी कर दिया है।
किन्तु दो - दो राज्यो की पुलिस गिरधारी लाल साहू को गिरफ्तार नही कर पा रही है, अगली तिथि 20अगस्त नियत हुई है ।
इससे स्पष्ठ होता है कि भाजपा अपराधियो की शरण स्थली बनती जा रही है !!