रिपोर्टिंग :::सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली:: नेता प्रतिपक्ष नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह 14 अगस्त 2021को दिव्यांग जनों को वितरित करेंगे दिव्यांग सामग्री घनसाली में अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के उपाध्यक्ष मकान लाल बेश्रियाल के द्वारा विकासखंड के दिव्यांग और विकलांग जनों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व व्हीलचेयर, कान की मशीन चश्मा वैशाखी आदि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के मार्गदर्शन में वितरित करेंगे मकानों में बताया हम भिलंगना विकास खंड के 182 गांव में जाकर के और स्वयं अपनी गाड़ी से प्रचार-प्रसार करके विकलांग जनों को 14 तारीख को उनकी सुविधाओं के लिए उपकरण दिलाने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं पिछली बार चमियाला कैम्प का आयोजन किया गया था , आप समस्त क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं और विकलांग जनों को एन. आई. ई.पी. बी. के सहयोग से उपकरण वितरित किए जाएंगे।
आप सभी इस कैंप में आकर फायदा ले।



