Team uklive
गजा : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के गणेश गोदियाल के देवप्रयाग से लसेर चाका , पोखरी व गजा पहुंचने पर जगह जगह किया कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत । प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के देवप्रयाग से गजा खाड़ी होते हुए ऋषिकेश जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गजा में फूलमालाओं से स्वागत किया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों ,व गोदियाल जिंदाबाद , कांग्रेस कमेटी जिंदाबाद के नारे लगाए । नरेन्द्र नगर देवप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु विजलवाण की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ डाकघर के पास गजा पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत किया । नारों के बीच गोदियाल ने घंडियाल मंदिर में दर्शन किए तथा उत्तराखंड आन्दोलन में शहीद स्वर्गीय बेलमति चौहान के स्मारक पर उन्हें पुष्प अर्पित किये । कांग्रेस कमेटी कार्यालय गजा में कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से त्रस्त है । मंहगाई , बेरोजगारी पलायन चरम सीमा पर है । भा ज पा ने मुख्यमंत्री बदले हैं लेकिन विकास शून्य है । उपनल के दरवाजे गरीबों के लिए बंद हैं । तीलू रौतेली सम्मान में भी अपनों को तरजीह दी गई है । अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जोश भर गये कहा कि सभी को एकजुट होकर काम करना होगा ।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिला है ।साढ़े चार साल बीत जाने पर भी सरकार सोई रही अब तीन माह में तीसरे मुख्यमंत्री जी भी केवल घोषणायें कर रहे हैं । उत्तराखंड देवभूमि है देवस्थानम बोर्ड गठित करने से पहले तीर्थ पुरोहितों से चर्चा की जानी चाहिए थी । उद्योग लगाने के नाम पर भू माफियाओं को जमीन दी गई । प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत करने में हिमांशु विजलवाण , कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी , राजबीर भंडारी , राजेन्द्र सिंह राणा , शिवराज सिंह मिंया , वीरेंद्र सिंह कंडारी , अनोर बंठवाण , सत्येन्द्र सिंह नेगी , उषा चौहान , पुलमा देवी , कुशाला लाल , मदन सिंह खडवाल , गोविंद सिंह नेगी , ज्ञान सिंह, प्रेम सिंह चौहान , विजय सिंह रावत , मनजीत सिंह नेगी , श्रीमति नीलम चौहान , मकान दास , पिंगल दास , दयाल सिंह , गोपाल सिंह , आशीष रणाकोटी , मगबीरलाल उपस्थित रहे.




