रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में , खेल के मैदान की समस्या के लिये जूझ रहे शहर के युवाओं के पक्ष में एक मुहीम "आओ युवाओं, मैदान चलें.." छेडी गई है जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के मैदान से जोडना एवम् खेल स्टेडियम बौराड़ी को खेल के लिये योग्य बनाने हेतू प्रयास करना है !
मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने कहा हमें समय समय पर शहर के युवाओं के नशे की गतिविधियों में लिप्त होने की दु:खद खबरें मिलती रहती हैं, जहां आज का युवा मोबाईल व इंटरनेट की दुनिया में खो चुका है , जिससे युवा पीढ़ी के जल्द अवसाद की चपेट में आने की संभावना बढ़ गई है.
इस मुहीम के तहत युवाओं को विभिन्न खेलो के माध्यम से खेल के मैदान से जोडने का पूरा-पूरा प्रयास किया जायेगा !
साथ ही आज ज़िलाधिकारी टिहरी को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही हेतू ज्ञापन दिया गया , जिसमे मंच द्वारा मांग की गई की
खेल के मन्दिर में नशीली चीजो के सेवन करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाये और खेल के मन्दिर में अनावश्यक गतिविधियों जैसे गाडी आदि के सीखने पर जनहित में रोक लगायी जाये ! जिलाधिकारी ने इस हेतू आवश्यक का आश्वासन दिया है ! इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश नेगी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-महिला विंग - ख्याति शर्मा , शहर अध्यक्ष विपिन जैन ,जिला उपाध्यक्ष-सतीश बलूनी, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , सदस्य - गौरव , अनिल , गौतम , अमित , विकास , दिवाकर उपस्थित रहे.
कहा कि शीघ्र ही पुलिस अधिक्षक टिहरी ,नगर पलिका अध्यक्ष टिहरी और सम्बंधित अधिकारियों से इस सम्बंध हेतू भेंट की जायेगी !



