विश्व शांति पखवाड़ा के अवसर परअंतराष्ट्रीय शांति वक्ता श्री प्रेम रावत जी द्वारा लिखित विश्व प्रसिद्ध पुस्तक " स्वास को किया भेंट

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 

टिहरी : विश्व शांति पखवाड़ा के अवसर परअंतराष्ट्रीय शांति वक्ता श्री प्रेम रावत जी द्वारा लिखित विश्व प्रसिद्ध पुस्तक " स्वास "  को एडिशनल जिला जज टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के स्टाफ पेशगार आशीष व्यास , डी जी सी सिविल बेनी माधव शाह व स्टेनो  पी उनियाल  को  जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट जिला न्यायालय टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा भेंट की गई l

उन्होंने कहा कि हमको  इस पुस्तक  की तलाश थी जो आज आपके द्वारा भेंट

 की गई।

 श्री प्रेम रावत जी के संदेश किसी भी जाति, धर्म, देश भाषा से ऊपर केवल हृदय के लिए है l

सभी ने  प्रेम रावत जी का ह्रदय से आभार ब्यक्त किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top