अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

Uk live
0

ज्योति डोभाल संपादक 



 टिहरी : आज दिनांक 26/6/2025 को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कार्मल स्कूल चम्बा मैं करवाया गया, जिसमें अंडर 12 ( बालक वर्ग) अंडर 19(बालक वर्ग) एवम ओपन बालिका वर्ग का आयोजन किया गया । अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान द्वारा नशे से होने वाले दुष प्रभाव के बारे मैं तथा खेलों को अपने जीवन मे अपनाने की प्रेरणा दी गयी ,सभी बच्चों को नशे के विरुद्ध समाज को जागरूक करने की सपथ दिलवाई गई । अंडर 12(बालक वर्ग ) प्रथम- तनिष्क, द्वितीय-आष्तिक, तृतीय-अविरल। ओपन  बालिका मैं प्रथम-मानशी कोठारी ,द्वितीय- श्रिया रमोला ,तृतीय-दिव्या रमोला। अंडर 19 (बालक वर्ग) - प्रथम -राजीव ,द्वितीय - अभिजीत ,तृतीय -शिवांकर नेगी समाज कल्याण विभाग से वरिष्ठ सहायक आकाश ,बैटमिंटन कोच पेटवाल जी उपलब्ध थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top