समाज को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में ली गई शपथ

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नशा उन्मूलन को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। बढ़ती नशाखोरी की समस्या के प्रति जागरूकता लाने और समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के द्वारा शराब नही संस्कार मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत स्कूलों कॉलेज में बच्चों से नशा मुक्ति हेतू शपथ ली जाती है। इसके तहत जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, जिला बाल कल्याण समिति, जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों, बिशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के कर्मचारियों के द्वारा नशा न करने शपथ ली। उपस्थित कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं कभी नशा नहीं करेंगे, न ही किसी को नशा करने के लिए प्रेरित करेंगे। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जिला समन्वयक  जगदीश बडोनी, रंजीता थपलियाल, जीवानंद जोशी, विजय डोभाल, रविश चमोली, अमीर जंहा, अरूरफी रावत आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। सभी ने मिलकर समाज में नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। नशा न करने की शपथ लेने के बाद हनुमान चालीसा भी वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top