श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर लगाए बृक्ष

Uk live
1 minute read
0

Team uklive


चम्बा : श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर आज उनके पैतृक भूमी के पास डांडा नामे तोक स्यूटा मे बृक्ष  लगाने व संरक्षण करने का कार्य किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान स्यूटा सुषमा पुंडीर ने कहा कि श्री देव सुमन हमारे क्षेत्र के जननायक थे और उनका त्याग बलिदान समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।

कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि पेड़ प्रत्येक मांगलिक धार्मिक व अपने महापुरषों के जन्म दिवस या शहीद दिवस पर लगाना चाहिए पर साथ ही लगाए गए पेड़ को बचाने का भी प्रण लेना आवश्यक है।

इस अवसर पर महिला मंगल दल के अध्यक्ष सीमा उषा मंजू सविता पूनम सरिता बबली अनिता कविता बिना दीपा राड्स रानीचौरी की कुम्भीवाला भट्ट बालकृष्ण अमर उजाला से गंगाधर थपलियाल व विजय दास आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top