ब्रेकिंग : NH 707a पर नंदगांव व पीपलडाली के मध्य स्लिप आने से मार्ग अवरुद्ध, प्राप्त सूचनानुसार स्लिप में 1 व्यक्ति के दबने की सूचना

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : NH 707a पर नंदगांव व पीपलडाली के मध्य स्लिप आने से मार्ग अवरुद्ध। प्राप्त सूचनानुसार स्लिप में 1 व्यक्ति के दबने की सूचना है। एम्बुलेंस रवाना। पुलिस फोर्स मौके पर है।

Sdrf भी मौके पर है।

 2 लोग थे। 

1 व्यक्ति जो मलवे में दबा था, को रिकवर किया गया है, जो घायल है। दूसरा व्यक्ति खाई में गिरा है, जिसका रेस्क्यू किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top