गीता भवन बौराड़ी में हो रही राम कथा का दूसरा दिन में शिव विवाह में राम भक्त झूम उठे

Uk live
0

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : आज गीता भवन बौराड़ी में हो रही राम कथा का दूसरा दिन में शिव विवाह में राम भक्त झूम उठे

समिति के मीडिया प्रभारी , शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज राम के जीवन को अपने बच्चों पर उतरना चाहिये राम के बचपन से बच्चों को बड़ी सिख मिलती है युवा काल पड़ने ,सुन्नने से सारे पाप  मिट जाते है व्यास जी श्री शोभा राम उनियाल जी ने 

गीता भवन के अध्यक्ष हरि कष्ण लाम्बा जी और मंदिर पुजारी दर्सन लाल उनियाल जी ने कहा कि कथा 9 दिनों तक चलेगी, 

कार्यक्रम में  व्यास शोभा राम उनियाल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, मंदिर पुजारी दर्सन लाल उनियाल जी, अनसूया नोटियाल, सुंदर लाल उनियाल जी, कमल सिंह महर, जगदम्बा प्रसाद पांडेय जी, जगदम्बा प्रसाद, सुन्दर लाल उनियाल, कमल सिंह महर, भगवान चंद रमोला, राजेन्द्र प्रसाद चमोली, नरोत्तम दत्त चमोली, देवेंद्र नोड़ियाल, जनवीर राणा, सचिब चन्द्र मोहन अरोड़ा, शिवराज सजवाण , रागनी भट्ट, अनिता कड़ियाल, सुषमा उनियाल, रीनू,सरिता देवी, उमा दत्त डागवाल जी, प्रदीप नंदराजोग उपस्थित रहें. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top