रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत नगर क्षेत्र के टीन शेड केमसारी में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।
शुक्रवार को टीन शेड केमसारी में एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गबर सिंह की अध्यक्षता और संयोजक राकेश लवली के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने केंद्र सरकार के नौ साल की नौ महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने जनधन बैंक खाता, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, कोरोना वैक्सीन, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर का निर्माण समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर मंडल महामंत्री रवि कुमार, अर्जुन कोहली, तौफीक अहमद, बीना देवी, सुनीता देवी, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।



